Hartalika Teej: महत्व के साथ जानें शुभ मुहूर्त | हरतालिका तीज 2018 | Boldsky

2018-09-06 170

Haritika festival is celebrated on Shukla Tritiya of Bhadrapad, which is why it is called Teej. In today's video we will discuss the inportance and shubh muhurat of Hartalika Teej. Watch the video to know more.

हरतालिका तीज इस साल 12 सितंबर को मनाई जाएगी. हरितालिका दो शब्दों से बना है, हरित और तालिका। हरित का अर्थ है हरण करना और तालिका अर्थात सखी। हरियाली तीज, कजरी तीज और करवा चौथ की तरह ही हरतालिका तीज भी सुहागिनों का व्रत होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव और पार्वती से सदा सुहागन का आर्शीवाद मांगती हैं.आइये जानते हैं इस साल हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त क्या है, साथ ही जानेंगे हरियाली तीज से जुड़े विशेष महत्व के बारे में...

Videos similaires